caste reservation: system in india

Caste reservation system in India

आज दोस्तों हम आपसे जातिगत आरक्षण के बारे में आपको जानकारी दे रहे रहे हैं कि कैसे आरक्षण की व्यवस्था  भारत में हैं. जातिगत आरक्षण के कारण भारत के विकास की गति धीमी हो गई है और देश में कई योग्यता वाले जातिगत आरक्षण की वजह से धक्के खा रहे हैं.

बी आर अम्बेडकर ने अनुसूचित जातियों की उन्नति के समर्थन के लिए अखिल भारतीय दलित वर्ग महासंघ की स्थापना की. उन्होंने सरकारी job और शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण की  मांग की थी |  भारतीय संविधान कि धारा 10  है, जिसमें कि अनुसूचित जाति, जनजाति को सरकारी नौकरियो में आरक्षण का उल्लेख है । शुरुवात  में आरक्षण  की व्यवस्था  10 सालों के लिए लागू की गयी थी .. और  इसको हर 10 साल में संशोधित किया जायेगा .. पर विडम्बना यह है कि आज तक ये 10 खत्म ही नही हुए .

आरक्षण की व्यवस्था क्या है

  1. अनुसूचित जाति (SC)
  2. अनुसूचित जनजाति (ST)
  3. अन्य पिछड़ी जाति (OBC)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *